About Me

Thursday, January 3, 2019

HSSC IRB of Haryana state exam paper – 30 December 2018

SSC Haryana Police Constable – IRB of Haryana state exam paper – 30 December 2018

Published on दिसम्बर 30, 2018
HSSC Haryana Police Constable in Indian Reserve Battalions (IRB) of Haryana state exam paper 30 December 2018 (Answer Key) : HSSC Haryana Police Indian Reserve Battalions of Haryana state Constable recruitment exam paper held on 30 December 2018 in evening shift with answer key available here.

पद एवं विभाग :— सिपाही (Constable) (Indian Reserve Battalions of Haryana state) – हरियाणा पुलिस
परीक्षा आयोजक :— HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक :— 30/12/2018 (3:00 PM to 4:30 PM)
कुल प्रश्न :— 100

HSSC Constable IRB Exam Paper – 2018 (Answer Key)

1. ________ में एक विरासत संग्रहालय भारत में इकलौता अस्तित्वसहित भाप के इंजन का लोकोशेड है और उसमें भारत के अंतिम भाप के इंजन हैं।

Advertisement

(A) भिवानी
(B) रेवाडी
(C) जींद
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer

Answer – B
Hide Answer

2. भारत की सबसे लंबी सुरंग हाल ही में ____ में खोली गई है।
(A) जम्मू कश्मीर
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A
Hide Answer

3. 6 4 1 2 2 8 7 4 2 1 5 3 8 6 2 1 7 1 4 4 3 2 8 6 श्रृंखला में कितनी क्रमिक संख्याओं के युग्मों के बीच 2 का अंतर है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Show Answer

Answer – B
Hide Answer

4. दो एक जैसे धारित्र 1 और 2 चित्र में दिखाए अनुसार एक बैट्री से श्रृंखला में जुड़ा है। धारित्र 2 में पारविद्युत नियतांक Kका एक पारद्युतिक स्लैब है। Q1 और Q2 धारित्रों में भंडारित आवेश हैं। अब पारद्युतिक स्लैब हटा दी जाती हैं और संगत आवेश Q’1 और Q’2 तो


Show Answer

Answer – C
Hide Answer

5. मान लीजिए P (n) : 2n +1<2n, n ∈ N तो n है।

Advertisement


(A) ≤ 3
(B) ≤ 2
(C) ≥ 3
(D) ≥ 4

Show Answer

Answer – C
Hide Answer

6. ______वर्धन वंश का संस्थापक था।
(A) हर्षवर्धन
(B) विष्णुवर्धन
(C) पुंडूवर्धन
(D) पुष्पभूति

Show Answer

Answer – D
Hide Answer

7. यदि A और B दो समुच्चय है, तो A ∩ (A ∪ B)=
(A) A
(B) B
(C)  Φ
(D) A ∩ B

Show Answer

Answer – A
Hide Answer

8. ______ नृत्य दूल्हे द्वारा दुल्हन को लाने की प्रतीक्षा के दौरान किया जाता है।
(A) धमाल
(B) रासलीला
(C) गुग्गा
(D) खोडिया

Show Answer

Answer – D
Hide Answer

9. प्रधान मंत्री द्वारा दक्षिण एशिया की प्रथम रो-रो फेर्री सेवा हाल ही में निम्नलिखित में से किस राज्य में खोली गई है।
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B
Hide Answer

10. भारतीय संविधान का अनुच्छेद जो अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य के नीति निदेशक तत्वों का प्रावधान करता है।
(A) अनुच्छेद 58
(B) अनुच्छेद 68
(C) अनुच्छेद 51
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C
Hide Answer

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राष्ट्रीय पहचान नहीं है ?
(A) शक संवत् कैलेंडर
(B) गंगा डॉल्फिन
(C) अशोक वृक्ष
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C
Hide Answer

12. स्प्रेडशीट फाइलें सामान्यत: एक विस्तारण _______ के साथ भंड़ारित होती है।
(A) .doc
(B) .xsl
(C) .xcl
(D) .xls

Show Answer

Answer – D
Hide Answer

13. IPC का अनुच्छेद 360 इससे संबंधित हैं
(A) अपहरण
(B) चोरी
(C) हत्या
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A
Hide Answer

14. कौन हरियाणा केसरी के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) पं. नेकी राम शर्मा
(B) देवी लाल
(C) बंसी लाल
(D) भगवत दयाल शर्मा

Show Answer

Answer – A
Hide Answer

15. यदि ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘+’, ‘×’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘×’ है, तो 5-35+5÷40×10=
(A) 20
(B) 140
(C) -20
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A
Hide Answer

16. _______ हरियाणा की पहली क्षेत्रीय पार्टी थी।
(A) हरियाणा जनहित कांग्रेस
(B) जनता दल
(C) विशाल हरियाणा पार्टी
(D) इंडियन नेशनल लोक दल

Show Answer

Answer – C
Hide Answer

17. __________ देश का वेब पोर्टल आधारित केंद्रीकृत सार्वजनिक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली शुरू करने वाला राज्य है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer

Answer – D
Hide Answer

18. पाश्चरीकरण है एक
(A) निम्न ताप उपचार
(B) भाप उपचार
(C) उच्च ताप उपचार
(D) निम्न और उच्च ताप उपचार

Show Answer

Answer – D
Hide Answer
19. अल्हाड बिकानेरी ________ के जाने-माने हिंदी और उर्दू कवि थे।
(A) शृंगार रस
(B) हास्य रस
(C) शांत रस
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B
Hide Answer

20. ‘परियोजना बाघ’ का उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-सा एक है ?
(A) बाघों को मारना
(B) अवैध हत्या से बाघों की रक्षा
(C) बाघों पर फिल्म बनाना
(D) चिडियाघर में बाघ रखना

Show Answer

Answer – B
Hide Answer
21. ऑपरेटिंग सिस्टम ______ का एक प्रकार है
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) युटिलिटी
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(D) लैंग्वेज प्रोसेसर

Show Answer

22. एक सर्वेक्षण दर्शाता है कि 63% लोग एक समाचार चैनल देखते हैं। जबकि 76% दूसरा चैनल देखते हैं । यदि x% लोग दोनों चैनल देखते हैं, तो
(A) x = 35
(B) x = 63
(C) 39 ≤ x ≤ 63
(D) x = 39

Show Answer

23. गले के उदरतलीय मध्य रेखा पर चपटी हड्डी का नाम बताइए।
(A) कोकल
(B) सैक्रम
(C) फीमर
(D) स्टर्नम

Show Answer

24. गाय के दूध में उपस्थित प्रोटीन है।
(A) जीने
(B) लैक्टालब्यूमीन
(C) कैसीन
(D) अल्ब्यूमिन

Show Answer

25. एक झुंड में 36 गाएँ हैं। 20 सफेद हैं और 28 भूरी हैं। कितनी गायों को दोनों रंग हैं ?
(A) 12
(B) 10
(C) 16
(D) 14

Show Answer

Advertisement



26. हरियाणा का अकेला जिला जिसकी सीमाएँ किसी अन्य राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से नहीं लगती।

(A) सोनीपत
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) जींद

Show Answer

27. जापान की संसद कहलाती है।
(A) डायट
(B) संसद
(C) बॅडस्टैग
(D) ड्यूमा

Show Answer

28. कोकीन ______पौधे से प्राप्त होता है।
(A) एरिथ्रोजाइन
(B) पेपेवर सोम्निफेरम
(C) केनिबिस सटाइवा
(D) हिबिस्कस रोजाजिनेन्सिस

Show Answer

29. राज्य के नीति-निदेशक तत्व _____के दर्शत के अंतर्गत आते हैं।
(A) समाजवाद
(B) आदर्शवाद
(C) सर्वोदय
(D) लोकतांत्रिक केंद्रीकरण

Show Answer

30. आव्यूह पूर्ण करने के लिए सही विकल्प चुनिए।

(A) 360
(B) 120
(C) 140
(D) 80

Show Answer

31. जो लोग गंजे होते हैं वे प्रायः बौद्धिक प्रकार के होते हैं।
अरुण गंजा है।
अत: अरुण बौद्धिक है।
सही उत्तर चुनिए।
(A) सत्य
(B) शायद सत्य
(C) असत्य
(D) कह नहीं सकते

Show Answer

32. ________ का मकबरा, जो दक्षिण एशिया में प्रथम महिला स्मारक है, कैथल, हरियाणा में है।
(A) रानी पमिनी
(B) रजिया सुल्तान
(C) नूरजहाँ
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

33. यदि  तो x =
(A) 56
(B) 64
(C) 78
(D) 80

Show Answer

34. निम्नलिखित में से कौन-सा ऋग्वेद के बारे में सत्य नहीं है ?
(A) यह प्राचीनतम वेद है।
(B) 1000 से 1500 ईसा पूर्व के बीच इनका संकलन किया।
(C) इसमें अग्नि, इंद्र और सोम की प्रशंसा में ऋचाएँ है।
(D) यह रागों और गायन का एक वेद है।

Show Answer

35. एक प्रवाह चार्ट में समचतुर्भुज चिन्ह _____ के लिए प्रयुक्त होता है।
(A) निर्णय लेने
(B) आगत निर्गत परिचालन
(C) प्रोग्राम का आरंभ और अंत करने हेतु
(D) ऑफ पेज कनेक्टर

Show Answer

36. क्रम 2, 2√2, 4… का कौन-सा पद 128 है ?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15

Show Answer

37. एक एकल छिद्र की चौड़ाई, यदि पहला न्यूनतम 6980A° तरंगदैर्घ्याता के एक प्रकाश के साथ एक 2° कोण पर देखा जाता है।
(A) 2× 10-5 mm
(B) 0.02 mm
(C) 0.2 mm
(D) 2 mm

Show Answer

38. ऑब्जेक्ट उन्मुख प्रोग्रामिंग की _______ विशेषता आपको वांछित आँकडे छुपाने की अनुमति देता है।
(A) पॉलिमार्फिज्म
(B) इन्हेरिटेंस
(C) अब्स्ट्रैक्शन
(D) एनकैप्सूलेशन

Show Answer

39. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की वर्तमान अध्यक्ष है।
(A) अरुंधती भट्टाचार्य
(B) स्नेहलता
(C) ललिता कुमारमंगलम
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

40. 2011 की जनसंख्या के अनुसार जनसंख्या के संदर्भ में राज्यों में हरियाणा का _____स्थान है।
(A) 1 वाँ
(B) 10 वाँ
(C) 18 वाँ
(D) 27 वाँ

Show Answer
41. 46 की कक्षा में अरुणा का स्थान 12 वाँ है। अंत से उसका स्थान क्या है ?
(A) 33
(B) 34
(C) 35
(D) 36

Show Answer

42. कौन-सा पोर्ट एक उच्च गति पर 7 उपकरणों तक एक डेजी श्रृंखला में आँकडा संचरण की अनुमति देता है ?
(A) USB
(B) सीरियल पोर्ट
(C) समानांतर पोर्ट
(D) SCSI

Show Answer

43. भारतीय शोरा है
(A) NaNO3
(B) KNO3
(C) SbNO3
(D) BiNO3

Show Answer

44. वे दो क्रमागत विषम धनात्मक पूर्णांक ज्ञात करें जिनके वर्गों का योग 290 है।
(A) 9, 11
(B) 11, 13
(C) 10, 11
(D) 13, 15

Show Answer

45. हरियाणा पर राष्ट्रपति शासन पहली बार _______ में लगाया गया।
(A) 1966
(B) 1967
(C) 1971
(D) 1975

Show Answer

Advertisement



46. प्रीतम रानी सिवाच निम्नलिखित में से किस खेल से जुडी है ?

(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) मुक्केबाज़ी

Show Answer

47. निम्नलिखित में से कौन-सा आपको एक व्युत्पन्न वर्ग बनाने देता है, जो एक आधार वर्ग से अधिक से विशेषताओं को आनुवांशिक रूप से प्राप्त करता है ?
(A) बहुस्तरीय इन्हेरिटेंस
(B) बहु इन्हेरिटेंस
(C) हाइब्रिड इन्हेरिटेंस
(D) अनुक्रमीय इन्हेरिटेंस

Show Answer

48. 2000 में, अश्विनी चौधरी ने हरियाणवी फिल्म _____ हेतु राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में एक निर्देशक की पहली फिल्म की श्रेणी में सर्वोत्तम फिल्म हेतु इंदिरा गाँधी पुरस्कार जीता।
(A) धाकड़ छोरा
(B) लाडो
(C) फूल बदन
(D) जाटनी

Show Answer

49. ____स्टिचिंग और बाइंडिंग के लिए एक ओर छोड़ा गया स्थान है।
(A) जस्टीफाई
(B) बुल्लेट
(C) गटर
(D) पौर्टरेट

Show Answer

50. वह सम्मेलन जो जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, वानिकी से संबंधित है और विकासात्मक अभ्यासों की एक सूची की अनुशंसा करता है ‘एजेंड़ा 21’कहलाता है
(A) नैरोबी
(B) दोहा
(C) जोहांसबर्ग
(D) रियो डी जेनेरियो

Show Answer

51. साहिबी नदी वैदिक काल में ______ कहलाती है।
(A) कर्णवती
(B) कुमुद्वती
(C) सरस्वती
(D) दृशद्वती

Show Answer

52. 1966 में, पंजाब पुनयोजन अधिनियम ने पंजाब को विभाजित किया और क्षेत्र को उस समय की केंद्र शासित प्रदेश ______ को हस्तांतरित किया ।
(A) हरियाणा
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) पंजाब

Show Answer

53. पं. जसराज का संगीत निम्नलिखित में से किस घराने से संबंधित है ?
(A) किराना
(B) आगरा
(C) ग्वालियर
(D) मेवाती

Show Answer

54. विधिक रूप से कैद में एक व्यक्ति को मुक्त करने के लिए एक न्यायिक निकाय द्वारा जारी की जाने वाली कौन-सी उपयुक्त रिट है ?
(A) अधिकार-पृच्छा
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण
(D) बंदी प्रत्यक्षीकरण

Show Answer

55. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है ?
(A) कारो चोटी-शिवालिक पहाडियाँ
(B) दाँसी पहाडियाँ-मोरनी पहाडियाँ
(C) मेवात पहाडियाँ-अरावली पहाडियाँ
(D) घग्गर-हकरा-सदानीरा नदी

Show Answer

56. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष _____ होना आवश्यक है।
(A) उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश
(C) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

57. निम्नलिखित में से किस कवि को हरियाणा का जॉन मिल्टन कहते हैं ?
(A) कश्मीरी लाल झाकिर
(B) अल्ताफ हुसैन हाली
(C) दयाचंद मायना
(D) समर्थ वशिष्ठ

Show Answer

58. ______ की उपस्थिति के कारण पराग कण, जीवाश्म के रूप में बहुत अच्छी तरह परिरक्षित किए जा सकते हैं।
(A) प्रजनन छिद्र
(B) बीजाणु पराग
(C) अंत:चोल
(D) सूक्ष्मछिद्र मातृ कोशिका

Show Answer

59. प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय राष्ट्रपति _____ को चुनते हैं।
(A) लोकसभा में वृहत्तम दल के नेता
(B) लोकसभा में वृहत्तम गठबंधन का नेता
(C) लोकसभा में बहुमत दल या गठबंधन के नेता
(D) राज्यसभा में बहुमत दल या गठबंधन का नेता

Show Answer

60. यदि एक समांतर श्रेणी केn पदों का योग Sn =3n+ 2n2 है, तो समांतर श्रेणी का उभयनिष्ठ अंतर है।
(A) 3
(B) 2
(C) 6
(D) 4

Show Answer
61. काटों और जलाओं कृषि किस प्रकार की कृषि के प्रकार को कहते हैं ?
(A) स्थानांतरण कृषि
(B) मिश्रित कृषि
(C) स्थायी कृषि
(D) बागानी कृषि

Show Answer

62. भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान _____ में स्थित है।
(A) मद्रास
(B) बैंगलोर
(C) कोच्ची
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

63. आइंस्टीन की प्रकाश विद्युत समीकरण के अनुसार, एक धातु से उत्सर्जित फोटोइलेक्ट्रॉन की गतिज ऊर्जा का प्लॉट, आपतित किरण की आवृत्ति के सापेक्ष एक सीधी रेखा देता है, जिसका ढाल
(A) प्रयुक्त धातु की प्रकृति पर निर्भर है।
(B) किरण की गहनता पर निर्भर है।
(C) प्रयुक्त धातु की प्रकृति और किरण की गहनता दोनों पर निर्भर करता है।
(D) सभी धातुओं के लिए समान है और किरण की गहनता से स्वतंत्र है।

Show Answer

64. दुग्ध शर्करा है
(A) लैक्टोज
(B) माल्टोज
(C) फ्रक्टोज
(D) सुक्रोज

Show Answer

65. सुक्रोज है।
(A) मोनोसैक्राइड़
(B) डाइसैक्राइड़
(C) पॉलिसैक्राइड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Advertisement



66. C++ में, Cout और Cin है

(A) फंक्शन्स
(B) क्लॉसस्
(C) ऑब्जेक्ट्स
(D) मेंबर

Show Answer

67. यदि 2515 को 13 से विभाजित किया जाता है, तो शेष है।
(A) 1
(B) 3
(C) 12
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

68. घग्गर-हकरा नदी घाटी को दो भागों में बाँटा गया है। जहाँ उच्चतर क्षेत्र जो वर्षा में बाढ़ग्रस्त नहीं होता, इसे कहलाता है।
(A) खादर
(B) बाँगर
(C) कालर
(D) बँजर

Show Answer

69. वह पाकिस्तान का प्रथम प्रधानमंत्री था और उसका जन्मस्थान करनाल, हरियाणा था। वह कौन है ?
(A) सर ख्वाजा नझीमुद्दीन
(B) मोहम्मद अली बोग्रा
(C) चौधरी मोहम्मद अली
(D) लियाकत अली खान

Show Answer

70. एक परीक्षा में, एक विद्यार्थी प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक प्राप्त करता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक खोता है। यदि उसने सभी 75 प्रश्नों के उत्तर दिए हैं और 125 अंक प्राप्त किए हैं, तो सही प्रश्नों की संख्या है।
(A) 35
(B) 40
(C) 42
(D) 46

Show Answer

71. राजीव गाँधी तापीय ऊर्जा स्टेशन _____ में स्थित है।
(A) कालायत
(B) पुंडरी
(C) बहादुरगढ
(D) खेदर

Show Answer

72. ____ आँकडों की प्रविष्टि और मुख्य कंप्यूटर से निर्गत प्राप्त करने के लिए है, क्योंकि ये स्वयं आँकडों का प्रसंस्करण नहीं कर सकता।
(A) मूक अंत
(B) सामान्य उद्देश्य अंत
(C) कार्योन्मुख अंत
(D) उक्त सभी

Show Answer

73. सूरदास ने महान संत ______ की शिक्षाओं से प्रेरणा ली, ऐसा माना जाता है।
(A) रामदास
(B) हरिदास
(C) चैतन्य
(D) वल्लभाचार्य

Show Answer

74. दिया गया है |x -1|> 5 तो
(A) x ∊ (-4, 6)
(B) x ∊ (-4, 6)
(C) x ∊ (- ∞, – 4) ∪ (6, ∞)
(D) x ∊ (-∞, -4] ∪ [6, ∞)

Show Answer

75. एसेंबली भाषा प्रोग्राम मशीनी भाषा आब्जेक्ट कूट में ______का प्रयोग करके रूपांतरित होता है ।
(A) डिकोडर
(B) डिबग्गर
(C) कंपाइलर
(D) एसेंबलर

Show Answer

76. एक कमरे में प्रत्येक ने प्रत्येक से हाथ मिलाया । कुल 66 बार हाथ मिलाया गया । कमरे में कुल व्यक्ति है
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14

Show Answer

77. _____ ने नारनौल में एक महल बनवाया जो मुगल बादशाह शाहजहाँ का दीवान था।
(A) बीरबल
(B) राय मुकुंद दास
(C) राय माधव दास
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

78. कलाम-ए-नैरंग ______ द्वारा लिखी कविताओं का संकलन है।
(A) सैय्यद गुलाम भिक
(B) मुरारी लाल शर्मा
(C) अल्लमा मुहम्मद इकबाल
(D) अल्ताफ हुसैन हाली

Show Answer

79. सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय कला मेला, एक रंग-बिरंगा पारंपरिक भारत का कला उत्सव प्रत्येक वर्ष ____ माह में होता है ।
(A) जनवरी
(B) फरवरी
(C) मार्च
(D) अप्रैल

Show Answer

80. पाँच वर्ष पूर्व, नूरी की आयु सोनू से तीन गुणा थी। 10 वर्ष बाद नूरी की आयु सोनू से दोगुनी होगी। सोनू की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष
(C) 12 वर्ष

Show Answer
81. एक चित्र में, श्याम मदन के बाएँ है, मैरी जॉर्ज के दाएँं है, करीम श्याम और मैरी के बीच है। कोने पर कौन है ?
(A) श्याम
(B) मैरी
(C) जॉर्ज
(D) करीम

Show Answer

82. विंबलडन टेनिस प्रतिस्पर्धा प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित देश में होती है।
(A) यू.एस.ए.
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड़
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

83. वह संशोधन अधिनियम जो मंत्री परिषद की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15% से अधिक नहीं होती।
(A) 89
(B) 91
(C) 62
(D) 93

Show Answer

84. 2019 का प्रवासी भारतीय दिवस _____ में होगा।
(A) लखनऊ
(B) वारणासी
(C) उज्जैन
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer

85. निम्नलिखित में से कौन-सा एक गणितीय कथन है ?
(A) x एक वास्तविक संख्या है।
(B) पंखा बंद करें
(C) 6 एक प्राकृतिक संख्या है।
(D) मुझे जाने दो

Show Answer

Advertisement



86. आमाशय में प्रोटीन को पेप्टाइड्स में रूपांतरित करने वाला एंजाइम है।

(A) डायास्टेस
(B) माल्टेज
(C) यूरिएज
(D) पेप्सिन

Show Answer

87. यदि f(x) = cos2x + sec2x तो
(A) f (x) <1
(B) f (x) = 1
(C) 1 < f (x) <2
(D) f (x) ≥ 2

Show Answer

88. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है ?
(A) sinθ = -⅕
(B) cosθ = 1
(C) secθ = ½
(D) tanθ = 20

Show Answer

English Language

Fill in the blanks with appropriate preposition :
89. You must be content _______ what you have.
(A) at
(B) for
(C) of
(D) with

Show Answer

90. I hope to finish the work ____ new years day.
(A) in
(B) on
(C) by
(D) at

Show Answer

Select the sentence which is grammatically wrong:
91. (A) He had gone to the pictures last night.
(B) The man complained that his cycle had been stolen.
(C) I will come if you invite me.
(D) He will certainly pass the test.

Show Answer

92. (A) I am waiting here since morning.
(B) He returned from London last March.
(C) Take care that you are not cheat.
(D) I went to Mumbai recently.

Show Answer

Use correct question tag for the following sentences :
93. Don’t be late _____
(A) Will you ?
(B) Do you?
(C) Don’t you?
(D) Won’t you?

Show Answer

94. Let’s go out tonight
(A) Shan’t we?
(B) Will you ?
(C) Shall we?
(D) Can we?

Show Answer

हिंदी भाषा

95. ‘लता’ शब्द का बहुवचन है।
(A) लती
(B) लताएँ
(C) लता
(D) लतों

Show Answer

96. ‘राम चिट्ठी लिखाता है इस वाक्य का कर्मवाच्य रूप है।
(A) राम चिट्ठी लिखेगा
(B) राम चिट्ठी लिखता था
(C) राम चिट्ठी लिखा
(D) राम से चिट्ठी लिखी जाती है

Show Answer

97. रमा + ईश = रमेश कौन सी संधि है ?
(A) वृद्धि संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) गुण संधि
(D) व्यंजन संधि

Show Answer

98. इनमें विशेषण शब्द है।
(A) पुराना
(B) लिखता है
(C) लड़का
(D) और

Show Answer

99. ‘उल्टी गंगा बहाना’ मुहावरे का अर्थ है।
(A) मौज उड़ाना
(B) फूट फूट कर रोना
(C) प्रतिकूल कार्य करना
(D) बढ़ चढ़ कर बातें करना

Show Answer

100. जो ईश्वर को मानता हो, उसे कहते हैं
(A) नास्तिक
(B) दूरदर्शी
(C) आस्तिक
(D) सर्वशक्तिमान

Show Answer

Click Bell Icon for All News

No comments:

Post a Comment

Download pdf

IGNOU EXAM DATE SHEET JUNE 2025

June 2025 exam datesheet  Download here   CLICK ME All subjects guess paper pdf available  4-5 hour mein study krke apne exam clear kr skte ...